Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर किया बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर किया बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

इस घटना से इजराइल के दक्षिणी शहर इलियट में सायरन बज गया

07 Dec 2023 01:58 PM 148 views

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर किया बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

गाजा। इजरायली सेना गाजा में हमले कर रही है। इन्ही हमलों के बीच यमन के हूती विद्रोहियों ने भी हमले शुरु कर दिए हैं। इजराइल के इलियट शहर में सैन्य चौकियों पर हूती ने कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं। हालांकि इन्हें इजराइल की लंबी दूरी की एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया और मार गिराया। इस घटना से इजराइल के दक्षिणी शहर इलियट में सायरन बज गया, हालांकि इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ने देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइल इजराइली क्षेत्र में नहीं घुस पाई और नागरिकों के लिए खतरा पैदा नहीं हुआ। 
प्रोटोकॉल के अनुसार अलर्ट जारी किया गया था। ईरान समर्थित विद्रोही समूह ने बाद में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने इलियट क्षेत्र में सैन्य ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं। अक्टूबर में इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से हूती समुह ने इलियट पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिनमें से सभी को या तो रोक दिया गया या अपने इच्छित लक्ष्य से चूक गए। हाल के हफ्तों में हूती समुह द्वारा लॉन्च की गई क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को इजराइली लड़ाकू विमानों ने मार गिराया है। ईरान समर्थित हूती समुह, जिन्होंने 2014 में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था और देश के बड़े हिस्से को नियंत्रित किया था, हमास के साथ इज़राइल के खिलाफ प्रतिरोध की धुरी का हिस्सा हैं। जो कि तेहरान से भी प्रायोजित है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने बार-बार चेतावनी दी है कि अगर इजराइल ने फिलिस्तीन के खिलाफ अपने युद्ध को नहीं रोका, तो उसे व्यापक खतरों का सामना करना पड़ सकता है, जो दक्षिणी इजराइल में 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया था। अमेरिकी सेना ने कहा कि रविवार को, हौथिस द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों ने लाल सागर में तीन वाणिज्यिक जहाजों पर हमला किया।