Sun, Apr 28, 2024
image
परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स एग्जाम टाइमिंग से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचे /05 Feb 2024 02:52 PM/    22 views

झारखंड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल से होंगी शुरू

 नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल, रांची की ओर से राज्यभर में कल यानी 6 फरवरी 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जाने वाली हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल  द्वारा एग्जाम के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और साथ ही जैक बोर्ड की ओर से एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
इन गाइडलाइंस को स्टूडेंट्स को फॉलो करना है ताकि वे एग्जाम के समय होने वाली किसी भी समस्या और परीक्षा के बीच में उत्पन्न होने वाली बाधाओं से बच सकें। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स अपने साथ एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री प्रदान नहीं की जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हेडफोन जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ लेकर न जाएं। एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार से अनुचित साधन का प्रयोग न करें, इससे आपको परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड, परीक्षा से संबंधित चीजों के साथ केवल पानी की बोतल साथ लेकर जा सकते हैं। झारखंड बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के लिए 7.50 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बोर्ड की ओर से दसवीं के एग्जाम पहली शिफ्ट में सुबह 9ः45 से दोपहर 1ः5 बजे तक तक एवं 12वीं की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से सायं 5ः20 बजे तक संपन्न करवाई जाएंगी।

Leave a Comment