Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / एलन मस्क के सैटेलाइट लांच प्रोगाम पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने जाहिर की चिंता

एलन मस्क के सैटेलाइट लांच प्रोगाम पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने जाहिर की चिंता

सारे सैटेलाइट अर्थ के लो ऑर्बिट में भेजे जाते हैं

18 Oct 2022 12:14 PM 962 views

एलन मस्क के सैटेलाइट लांच प्रोगाम पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने जाहिर की चिंता

लंदन । दुनिया के सबसे अमीर शख्स और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स एडवांस रॉकेट और सेप्सक्राफ्ट लांच करने के लिए जानी जाती है। लेकिन अब विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ज्यादा सैटेलाइट लांच से हवाई जहाज हादसे का शिकार हो सकते है। बता दें कि मस्क की कंपनी इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए 40 हजार सैटेलाइट लांच करने वाली है। स्टारलिंक के नाम से उनकी इंटरनेट की कंपनी है। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अब तक इंटरनेट सर्विस के लिए 3 हजार सैटेलाइट लांच किए हैं। जबकि साल 2019 में उन्होंने 30 हजार और सैटेलाइट भेजने के लिए दस्तावेज जमा करवाएं हैं। ये सारे सैटेलाइट अर्थ के लो ऑर्बिट में भेजे जाते हैं। अतंरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है लो ऑरिब सैटेलाइट से स्पेस में भीड़ बढ़ सकती है। इसके बाद सैटेलाइट के आपस में टकराने का खतरा बना रहता है। 
खगोल विज्ञान के प्रोफेसर एंडी लॉरेंस के अनुसार, इस वायुमंडल से गुजरते हुए जलना चाहिए, लेकिन यहां तक सबसे छोटा हिस्सा भी एक विमान को नीचे ला सकता है। उन्होंने कहा, ‘सैटेलाइट के मलवे के बहुत सारे टुकड़े होते हैं। इनमे से ज्यादातर जल जाते हैं। लेकिन एक छोटा टुकड़ा भी बेहद खतरनाक हो सकता है। विमान में आग लकती है और सैकड़ों लोगों की जान जा सकती है। वास्तव में हमें सावधान रहना होगा।