Sun, Apr 28, 2024
image
सैमसन की वापसी /06 Jul 2023 12:02 PM/    134 views

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी

सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के नये अध्यक्ष बने अजीत अगरकर ने पद संभालते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में युवा बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को शामिल किया गया है। यशस्वी और तिलक ने घरेलू क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वापसी हुई है। टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी सूर्य कुमार यादव को मिली है। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। यशस्वी ने आईपीएल के 2023 सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से करीब सवा छह सौ रन बनाये थे। वहीं तिलक ने मुम्बई इंडियंस की ओर से कई शानदार पारियां खेलकर सभी को प्रभावित किया था। सैमसन भी घरेलू क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन से लगातार प्रभावित करते रहे हैं। 
भारतीय टीम इस प्रकार है रू हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Leave a Comment