Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / आलिया पापा महेश भट्ट के साथ करती है स्पेशल बॉन्ड शेयर

आलिया पापा महेश भट्ट के साथ करती है स्पेशल बॉन्ड शेयर

इसका खुलासा एक्ट्रेस ने एक चैट शो में किया

22 Sep 2022 05:06 AM 588 views

आलिया पापा महेश भट्ट के साथ करती है स्पेशल बॉन्ड शेयर

मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, पापा महेश भट्ट के साथ आज के दौर में एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। हालांकि, ये स्पेशल बॉन्ड कुछ सालों पहले नहीं था। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक चैट शो में किया था। आलिया ने बताया था कि उनके बचपन के दिनों में महेश भट्ट अपने काम में बहुत बिजी होते थे, जिसके चलते वह घर भी कम आया करते थे। आलिया ने कहा था, ’मैंने उन्हें बचपन में ज्यादा मिस नहीं किया, क्योंकि मैं ज्यादा उनके साथ रही नहीं। काफी सालों बाद वह अपना समय हमारे साथ बिताने लगे। जब मैंने फिल्मों में एंट्री ली, तब हमारे बीच फ्रेंडशिप शुरू हुई।’ एक्ट्रेस ने इस चैट में आगे बताया था- असली दोस्ती तब शुरू हुई, जब मैंने बॉलीवुड में एंट्री ली। तब मुझे समझ में आया कि यह उनके लिए कैसा रहा होगा। ये बहुत समय लेने वाली जॉब है। मुझे कभी लगा नहीं था कि हमारा रिश्ता इतना बदल जाएगा। अब इस मुकाम पर हम एक-दूसरे के साथ एक अलग तरह की फ्रेंडशिप शेयर करते हैं।  महेश भट्ट की फिल्म ’सड़क 2’ में आलिया भट्ट् ने काम किया था। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट नजर आए थे। ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ’सड़क’ का सीक्वल थी। इस फिल्म में महेश की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ काम किया था। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर डायेक्टर और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट 20 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। महेश की गिनती उन सेलेब्रिटीज में होती है, जो अक्सर विवादों में रहे हों। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ ही क्यों न हो।