Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बॉलीवुड को लेकर साझा किया अपना अनुभव

अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बॉलीवुड को लेकर साझा किया अपना अनुभव

तारा सुतारिया के शुरुआती दौर वह शर्मीली हुआ करती

15 Dec 2023 01:55 PM 128 views

अभिनेत्री तारा सुतारिया ने बॉलीवुड को लेकर साझा किया अपना अनुभव

आउटसाइडर्स के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम पाना जितना कठिन है उतना ही कठिन है दोस्त बनाना भी। साल 2019 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं अभिनेत्री तारा सुतारिया के शुरुआती दौर में दोस्त इंडस्ट्री में नहीं बने थे क्योंकि वह शर्मीली हुआ करती थीं। उन्होंने समय के साथ बदला है। उन्होंने  बातचीत के दौरान  कहा कि अब इंडस्ट्री में दोस्त बन गए हैं।  इस बात से मैं खुश हूं। मैं पहले बहुत शर्मीली हुआ करती थी, ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी। अब आत्मविश्वास बढ़ गया है। जिंदगी में बदलाव है। इंडस्ट्री में मेरे दोस्त कम हैं, लेकिन सब बहुत अच्छे हैं। तारा आगे कहती हैं कि खुद में यह बदलाव लाना मेरे लिए बहुत आवश्यक था। हां, पहले मैं खुद ही इस बात को नकारती थी कि मुझे क्यों बदलना चाहिए। मैं तो ठीक हूं।  मुझे दूसरों से ज्यादा बातें नहीं करनी हैं। लेकिन यह जरूरी है, क्योंकि लोग मुझे कैसे समझेंगे। लोगों सोचते थे कि मुझमें बहुत एटीट्यूड है, लेकिन नहीं है। मैं ज्यादा बोलती नहीं थी, इसका मतलब यह नहीं है कि एटीट्यूड है। वक्त के साथ कई चीजें समझ गई हूं। अब लोगों को मेरे बारे में थोड़ा पता है। अब मैं बिंदास हूं, पहले की तरह शर्मीली नहीं हूं।