Sun, Apr 28, 2024
image
नशे में धुत रहते हैं यहां के लोग /11 Nov 2023 12:07 PM/    304 views

पियक्क्ड़ी में टॉपर बना है डेनमार्क

लंदन । हाल ही में शोध किया गया, जिसमें इस बात का खुलासा किया गया कि वो कौन सा देश है, जहां के लोग सबसे अधिक शराब पीते हैं। अगर आपको लगता है कि अमेरिका या ब्रिटेन इस लिस्ट के टॉपर हैं तो आप गलत हैं। विदेशों में आपने लोगों को अपने हर फ़ूड आइटम के साथ शराब पीते देखा होगा। ऐसे में लोगों को लगता है कि अमेरिका या ब्रिटेन के लोग ही होंगे जो सबसे ज्यादा शराब पीते होंगे। लेकिन जैसा कि आपको पता है कि जो सबसे मासूम दिखता है, वही शैतान होता है। ऐसे में चुपचाप इस लिस्ट का टॉपर बना है डेनमार्क। जी हां, डेनमार्क के लोग सबसे ज्यादा शराब पीते हैं। जहां इस लिस्ट में उस देश का नाम सामने आया, जो सबसे ज्यादा शराब पीते हैं, इसके साथ ही वो देश भी सामने आया, जहां के लोग सबसे अधिक सुधरे हुए हैं। तुर्की में मात्र 3 प्रतिशत लोग ही शराब का सेवन करते हैं। बता दें ये सर्वे तब किया गया जब ब्रिटेन में लोगों के अंदर अल्कोहल कंजम्प्शन की लत में इजाफा देखा गया।
 हालांकि, आपके लिए खुशखबरी ये है कि भारत इस लिस्ट में काफी नीचे हैं। तुर्की और इंडोनेशिया के बाद इंडिया का नंबर आता है। ग्रामीण इलाकों में ही शराब का सेवन ज्यादा किया जाता है। वहीं सिगरेट पीने के मामले में यूके काफी पीछे है। मालूम हो कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। हर किसी को ये बात पता है। इसके बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आते। हर किसी की अपनी वजह है। कोई दिल टूटने के गम में शराब पीता है तो कोई किसी ख़ुशी को सेलिब्रेट करने के लिए पी लेता है। 

Leave a Comment