Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / बीसीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के लिए पांच करोड़ का इनाम घोषित किया

बीसीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के लिए पांच करोड़ का इनाम घोषित किया

शैफाली ने बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया

30 Jan 2023 02:11 PM 643 views

 बीसीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के लिए पांच करोड़ का इनाम घोषित किया

सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला अंडर-19 टीम को टी20 विश्वकप जीतने पर बधाई देने के साथ ही उसके लिए मोटे इनामों की घोषणा की।  खिताबी जीत के बाद बोर्ड सचिव जय शाह ने ट्वीट किया भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और इस विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट का पायदान ऊंचा कर दिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।  इस टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार गेंदबाजी के लिए भारतीय गेंदबाज तितास साधु को‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर 2 विकेट लिए। 
टूर्नामेंट में मिली जीत से उत्साहित शेफाली वर्मा ने कहाजिस तरह से लड़कियां प्रदर्शन कर रही है और एक दूसरे का साथ दे रही हैं। उससे मुझे कप्तान के तौर पर बेहद खुशी हुई। इसके साथ ही हमारा ध्यान रखने के लिए सहयोगी स्टाफ के प्रति भी मैं आभारी हूं। इसके साथ ही शैफाली ने बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया।