सुनील शर्मा
मुंबई । वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा काफी दिनों से अपने चार सीटर एटम इलेक्ट्रिक कार की तैयारी कर रही है। इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पहली बार आज से दो साल पहले यानि कि 2020 में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। अब जाकर इसकी टेस्टिंग शुरू हुई है जिससे इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं। इससे उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा जल्द ही अपनी नई अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को लांच करेगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक एटम इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक और चार वेरिएंट्स के साथ लाई जा सकती है। इसके वेरिएंट्स में के1 के. के3 और के 4 होगा। इस कारण के1 औ के2 वेरिएंट में 7.4 किलोवॉटप्रतिघंटा का 144 एएच बैटरी पैक देखने को मिल सकता है जबकि के3 और के 4 वेरिएंट में 11.1 किलोवॉटप्रतिघंटा का 216 एएच बैटरी पैक देखा जा सकता है। वहीं के1 और के 2 वेरिएंट्स सिंगल चार्ज 80 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं के3 और के 4 वेरिएंट्स को 100 किमी की रेंज देने के लिए डिजाइन किया जा सकता है। इसमें नई ग्रिल. प्रमुख हेडलैम्प्स बड़ी विंडस्क्रीन और खिड़कियां शामिल की जा सकती है। वहीं बाकी फीचर्स के लिए फ्यूचरिस्टिक लुक में पहिये बॉक्सी डिज़ाइन और ब्लैक.आउट पिलर्स दिए जा सकते हैं।