Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग

चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग

100 करोड़ का माल जलकर खाक

09 Dec 2023 01:08 PM 148 views

चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग

चेन्नई। उत्तरी चेन्नई के मनाली के वायाकाडु इलाके में एक साबुन पाउडर के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। इससे 100 करोड़ रुपये के सामान का नुकसान हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का काम जारी है। समाचार एजेंसी के अनुसार, जिस निजी गोदाम में आग लगी, उसके पास ही इंडियन ऑयल कंपनी की एक गैस सिलेंडर फैक्ट्री भी स्थित है, जिससे आग फैलने का डर है। मनाली पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। तमिलनाडु अग्निशमन विभाग की संयुक्त निदेशक प्रिया रविचंद्रन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों का निरीक्षण किया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।