Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / प्रियंका की लव अगेन के ट्रेलर में निक जोनस का कैमियो

प्रियंका की लव अगेन के ट्रेलर में निक जोनस का कैमियो

फिल्म की कहानी काफी इमोशनल लग रही है

18 Feb 2023 12:14 PM 338 views

 प्रियंका की लव अगेन के ट्रेलर में  निक जोनस का कैमियो

 टॉप अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और एक्टर सैम ह्यूगन की नई फिल्म लव अगेन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका के पति व सिंगर-एक्टर निक जोनस का भी फिल्म में कैमियो है।  फिल्म की कहानी काफी इमोशनल लग रही है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, जो अपने पहले प्यार को खो चुकी है, एक बार फिर प्यार को दूसरा मौका देती है। ट्रेलर के मुताबिक, फिल्म में प्रियंका के किरदार का नाम मीरा है, जो अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद अपनी लाइफ के साथ आगे बढ़ने के लिए स्ट्रग्ल कर रही है। वह पुराने फोन नंबर पर मैसेज भेजती रहती है, जिसे अब सैम उर्फ रॉब बर्न्घ्स इस्तेमाल कर रहे हैं। रोब एक जर्नलिस्ट है जो मीरा के ईमानदार और हार्टब्रोकन मैसेज से अट्रैक्ट हो जाता है और उसे मीरा से प्यार होने लगता है।