Sun, Apr 28, 2024
image
विवान शर्मा को 2.6 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने शामिल किया /26 Dec 2022 12:44 PM/    217 views

विवान ने अपनी सफलता का श्रेय इरफान पठान को दिया

सोनिया शर्मा
मुम्बई । आईपीएल के 16 वें सत्र के लिए हुई नीलामी में जम्मू और कश्मीर के युवा ऑलराउंडर विवान शर्मा को 2.6 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने शामिल किया है। इससे विवान उत्साहित हैं। इस बल्लेबाज ने कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का सहयोग इसमें उन्हें मिला है। विवान ने कहा कि पठान साल 2018 में जम्मू-कश्मीर में हमारे कैंप में आये थे। तब उन्होंने उन खिलाड़ियों को बुलाया जिन्हें वह पसंद करते थे और विशेष रूप से मुझे बताया कि तुम्हारे में एक चिंगारी है। उन्होंने कहा कि अगर तुम कड़ी मेहनत रहे हो तो भविष्य में एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हो। विव्रांत ने आगे कहा कि मुझपर उनकी इन बातों का काफी प्रभाव पड़ा। इससे मेरा मनोबल भी बढ़ा। उनकी बातों से मैं और बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित हुआ। जिसके बाद घरेलू क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन बेहतर होता गया। विवान ने साथ ही कहा कि अगर आप इतने बड़े खिलाड़ी से तारीफ सुनते हैं तो अच्छा लगता है और आपको और बेहतर करने का आत्मविश्वास मिलता है। विवान ने कहा कि वह सभी फ्रेंचाइजियों के लिए ट्रायल के लिए गए थे और उनका सभी ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन रहा था। उन्होंने इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर टीम के अपने साथियों उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ खेलने की संभावना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बीच अच्छा तालमेल है। वह तीनों ही एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं। 
 

  • Hello World! https://uypl5d.com?hs=481683b498383d9820d61acbef9337eb&

    oh1p1p

    07 Feb 2023 02:39 PM

Leave a Comment