नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम आने वाले टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर वापसी करेगी। हरमनप्रीत ने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार से उबरते हुए यह बात कही है। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अच्छ शुरुआत के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली पर उनके रन आट से मैच बदल गया। इससे टूर्नामेंट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब हरमनप्रीत ने सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों को धन्यवाद भी दिया है.
टीम इंडिया की कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह दुनिया भर में हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने इस विश्व कप के दौरान हमारा समर्थन किया है। हमारी यात्रा में विश्वास करने के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूं। मैं एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में जानती हूं कि अपनी टीम को हारते देखना बेहद निराशाजनक होता है। इसलिए मैं केवल इतना कह सकती हूं कि हम पूरी तकत के साथ वापसी करेंगे।’