Sun, Apr 28, 2024
image
23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा /06 Jan 2024 12:29 PM/    47 views

अब इंग्लैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल काफी व्यस्त कार्यक्रम है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इसी माह भारत पहुंचेगी। ये सीरीज जनवरी के अंत में शुरू होगी और मार्च तक चलेगी। 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच यह सीरीज खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाना है। वहीं  दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में खेलेंगी। 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच राजकोट में तीसरा मुकाबला खेला जाना है। 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 
सीरीज का आखिरी मुकाबले 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है। भारतीय टीम का लक्ष्य आगामी विश्व टेस्ट चौम्पियनशिप को लेकर इसमें बेहतर प्रदर्शन करना रहेगा। इस साल कप्तान रोहित शर्मा की नजर टेस्ट चौंपियनशिप फाइनल पर होगी। पिछले दो मौकों पर टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट पक्का किया लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। इस बार वह इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे के अनुभवों का भी लाभ मिलेगा। 
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का मुश्किल दौरा टेस्ट सीरीज को बराबरी पर लाने में सफल रही। केवल डेढ दिन में ही मेजबान को हराकर भारत ने सीरीज में बराबरी हासिल की। दो मैचों की सीरीज को एकतरफा जीत से खत्म करना भारत के लिए बड़ी उपलब्धि रही जिससे उसका मनोबल बढ़ा है। इससे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा केपटाउन में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान भी इस दौरे में बने हैं। कोई भी भारतीय कप्तान दक्षिण् अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है और यह रिकॉर्ड इस बार भी नहीं टूट पाया। 

Leave a Comment