Tue, Apr 30, 2024
image
बीसीसीआई अनुबंध सूची में शामिल करें /04 Apr 2024 12:38 PM/    18 views

बिशप ने की मयंक की सराहना

जमैका । आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान खींचा है। मयंक के प्रदर्शन से भारत ही नहीं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप भी खासे प्रभावित हैं। बिशप ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) मयंक को अपने तेज गेंदबाजों की अनुबंध सूची में शामिल करे। मयंक ने आईपीएल के 17वें सीजन में दो बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक तेजी से सबसे तेज गेंद फेंकी थी। आरसीबी के खिलाफ मैच में मयंक ने 4 ओवर में ही 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसी के साथ ही वह 2 मैचों में 6 विकेट लेकर पर्पल कैप की सूची में शामिल हो गये हैं।
आईपीएल में मयंक की गति को देखकर हर कोई  हैरत में पड़ गया है। लखनऊ ने उन्हें साल 2020 में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था पर तब वह चोट के कारण नहीं खेल पाये थे। मयंक को आईपीएल के इस सत्र में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू का अवसर मौका मिला और तभी से वह भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गये थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 155.8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इयान बिशप ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ‘ तेज गेंदबाजी अनुबंध में छठे गेंदबाज के तौर पर मयंक का नाम जोड़ने के लिए और कुछ देखने की जरूरत ही नहीं है।’ बीसीसीआई ने हाल ही में 2023-24 सत्र के लिए टीम इंडिया के लिए सालाना अनुंध दिये थे। इसमें आकाश दीप, विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा को शामिल किया गया था। बिशप ने बीसीसीआई से मयंक यादव को इसी अनुबंध में शामिल करने के लिए कहा है। जब बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों के लिए अनुबंध की घोषणा की थी तब बिशप ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को एक सही कदम बताया था। उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई तेज गेंदबाजों को अनुबंध देकर काफी अच्छा काम कर रहा है। साथ ही कहा था कि इससे युवा तेज गेंदबाजों को आगे आने में सहायता मिलेगी।

Leave a Comment