पवन शर्मा
मुम्बई । क्रिकेट ऋषभ पंत की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। हाल में उनके घुटने के लिगामैंट की सर्जरी सफल रही थी पर इसके बाद भी अभी उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में उन्हें वाकर के जरिए चलाया जाएगा। सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख डॉ. दिनशॉ पादरीवाला ऋषभ के इलाज में हो रही प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। अस्पताल की एक रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ को पहले वाकर के जरिए चलाया जाएगा। इसलिए अभी उन्हें अस्पताल में ही रहना होगा और कठिन रिहैब से गुजरना होगा। डॉक्टरों के अनुसार लिगामेंट को ठीक होने में एक से ड़ेढ माह का समय लगता है। इसके बाद ट्रेनिंग और पैर को पूरी तरह ठीक होने में 6 महीने का समय लग सकता है। इस कारण वह तकरीबन छह माह के लिए तो मैदान से दूर हो ही गये हैं। इस कारण ऋषभ आईपीएल से भी बाहर हो गये हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऋषभ की चोट पर नजर रखे हुए है। बोर्ड ने पहले ही कहा दिया था कि वह उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगा। उनकी आईपीएल की राशि के साथ ही केन्द्रीय अनुबंध की रकम भी मिलेगी। वह फिट हुए तो जून में होने वाली विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल में उतर सकते हैं।