Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / फिनटेक यूनिट लाएगी एलआईसी, दिसंबर में ऑफर करेगी नई सेवा

फिनटेक यूनिट लाएगी एलआईसी, दिसंबर में ऑफर करेगी नई सेवा

एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना (डीआईवीई) शुरू की

27 Nov 2023 01:11 PM 141 views

फिनटेक यूनिट लाएगी एलआईसी, दिसंबर में ऑफर करेगी नई सेवा

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी एक नई फिनटेक कंपनी बनाने की योजना बना रही है। एलआईसी इसके लिए संभावनाएं तलाश रही है। एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना (डीआईवीई) शुरू की है। इस परियोजना को चलाने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद डीआईवीई प्रोजेक्ट के जरिए अपने सभी हितधारकों, ग्राहकों, मध्यस्थों, मार्केटिंग संबंधी लोगों और अन्य के लिए अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल इनिशिएटिव स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि एलआईसी को ज्यादातर नए ग्राहक अपने एजेंट के जरिए मिलते हैं। इसके बाद अन्य सेक्टर्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। क्लेम सेटलमेंट, लोन तथा अन्य सेवाएं एक बटन के क्लिक पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्राहकों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए हमारी जरूरी सेवाओं तक पहुंच बना सकते हैं। हम वित्तीय प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और व्यवसाय के विस्तार में इसकी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे। एलआईसी ने प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए चालू वर्ष में अब तक तीन फिनटेक कंपनियों को कॉर्पाेरेट एजेंट के रूप में जोड़ा है। एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट में वृद्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से आगामी महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नई सर्विस ऑफर करने जा रही है। उम्मीद है मार्केट में इसे अच्छा रिस्पांस मिलेगा।