Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / विराट कोहली को फिर दी जा सकती है टेस्ट कप्तानी - एमएसके प्रसाद

विराट कोहली को फिर दी जा सकती है टेस्ट कप्तानी - एमएसके प्रसाद

हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं

11 Jul 2023 12:03 PM 527 views

विराट कोहली को फिर दी जा सकती है टेस्ट कप्तानी - एमएसके प्रसाद

सुनील शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को एक बार फिर टेस्ट टीम की कप्तानी दी जा सकती है। प्रसाद के अनुसार अगर चयनकर्ता रोहित को छोड़ दे तो कप्तान के लिए विराट के अलावा कोई अन्य दावेदार नजर नहीं आता है। साथ ही कहा कि हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही कहा कि रोहित टेस्ट प्रारूप में अधिक सफल नहीं रहे हैं, लंबे प्रारुप में पड़ने वाले दबाव के कारण बार-बार चोटिल होने से भी भी उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ रहा है। है। प्रसाद ने पंड्या के सफेद गेंद के कप्तान बनने और रोहित के टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व की भूमिका बरकरार रखने के बारे में एक साक्षात्कार के दौरान से बाते कहीं। प्रसाद ने कहा, मैं वर्तमान चयन समिति की मानसिकता नहीं जानता पर मेरा माना है कि विराट भी एक विकल्प हैं और रोहित की जगह उन्हें कप्तानी दी जा सकती है। साथ ही कहा कि विराट एक बार फिर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं या नहीं ये मैं नहीं जानता पर अगर चयनकर्ता नया कप्तान नियुक्त करना चाहते हैं तो विराट मान सकते हैं। प्रसाद जिस दौर में चयन समिति के प्रमुख थे तब कई विवाद भी उठे थे। इस कारण उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था।