Sun, Apr 28, 2024
image
चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 से हालात बिगड़ते जा रहे हैं /26 Dec 2022 01:51 PM/    278 views

फिर मिल सकती है वर्क फ्रॉम हो की सुविधा

सोनिया शर्मा
मुंबई । चीन सहित कुछ देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण बढ़ते मामलों के बीच भारत में इस महामारी की अगली लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है। कोरोना के संक्रमण से बचने को लेकर भारतीय उद्योग जगत भी अब सतर्क रुख अपना रहा है। इस बीच कई कंपनियां फिर वर्क फ्रॉम होम की इजाजत देने के विकल्प पर विचार कर रही हैं। अगर देश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते हैं तो टूरिज्म हॉस्पिटेलिटी रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियां कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे सकती हैं। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीन जापान दक्षिण कोरिया हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोराना परीक्षण अनिवार्य कर दिया। एक की खबर के अनुसार करियरनेट के सीईओ अंशुमान दास ने कहा कि हॉस्पिटेलिटी ऑटोमोबाइल कमर्शियल ऑफिस ट्रैवल और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर हाई अलर्ट पर होंगे। दरअसल चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं जापान दक्षिण कोरिया ब्राजील और अमेरिका में मामले बढ़ रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कोविड की खबर ऐसे समय में आ रही है जब पहले से ही वैश्विक मंदी की आशंका को लेकर कंपनियां नई भर्तियां नहीं कर रही हैं। वहीं मौजूदा हालात के चलते पर्यटन और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि विनिर्माण और उपभोक्ता जैसे अन्य क्षेत्रों की कंपनियों ने लोगों को काम पर रखना बंद नहीं किया है।
 

  • Hello World! https://0fcmjx.com?hs=58f5fa6bf50a8a995ceef0e9aaa5eb6d&

    8d7sr1

    07 Feb 2023 02:25 PM

Leave a Comment