Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / भारत में नहीं चल सकती बाजबॉल रणनीति

भारत में नहीं चल सकती बाजबॉल रणनीति

मेहमान टीम यहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

04 Aug 2023 12:08 PM 1426 views

भारत में नहीं चल सकती बाजबॉल रणनीति

पवन शर्मा
मुम्बई । टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि अगर भारतीय टीम ने इंग्लैंड की तरह बाजबॉल (आक्रामक) रणनीति अपनायी तो तीन-चार क्रिकेटरों को बाहर होना पड़ सकता है। अश्विन ने ये बात इसलिए कही क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में जनवरी में भारत का दौरा करेगी। मेहमान टीम यहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें माना जा रहा है कि वह अपनी बैजबॉल शैली ही बनाये रखेगी। ऐसे को अटकलें है कि भारतीय टीम भी उसे करारा जवाब देने के लिए इसी प्रकार की रणनीति अपना सकती है। इसी को लेकर अश्विन ने अपने एक बयान में कहा कि भारत और  इंग्लैंड के मैदानों में अंतर है। यहां  बैजबॉल प्रभावी नहीं रहेगी कयोंकि इससे कुछ खिलाड़ियों को ही बाहर होना पड़ेगा। अश्विन बोले कि अगर भारतीय टीम इस रणनीतिक को अपनाती है तो इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। अगर कोई खिलाड़ी हैरी ब्रूक की तरह बल्लेबाजी करे और हर गेंद पर अपना बल्ला मारे और वह आउट हो जाए। या टीम दो टेस्ट मैच हार जाएं तो हम उस खिलाड़ी को ही बाहर कर देंगे। ऐसे में कोई भी  इस रणनीतिक को नहीं चाहेगा। इससे हमें तीन-चार खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ेगा। हमारी संस्कृति ऐसी ही रही है, इसलिए हम दूसरों की खेल शैली की नकल नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी ये शैली अपनायी थी।