Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / श्रीलंका के पास अभी भी नॉकआउट दौर में पहुंचने का अवसर: सिल्वरवुड

श्रीलंका के पास अभी भी नॉकआउट दौर में पहुंचने का अवसर: सिल्वरवुड

उनकी टीम के पास अन्य टीमों से मुकाबले की पूरी क्षमता है

27 Oct 2022 12:45 PM 535 views

श्रीलंका के पास अभी भी नॉकआउट दौर में पहुंचने का अवसर: सिल्वरवुड

पर्थ । श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि उनकी टीम के पास अभी भी टी20 विश्वकप के नॉकआउट दौर में पहुंचने का अवसर बचा है। कोच के अनुसार उनकी टीम के पास अन्य टीमों से मुकाबले की पूरी क्षमता है। श्रीलंकाई टीम ने आयरलैंड को नौ विकेट से हराकर सुपर 12 में जगह बनायी थी पर इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सिल्वरवुड के अनुसार एशिया कप में उनकी खिताबी जीत एक इकाई के रूप में उनकी क्षमता दिखाती है। कोच ने कहा, ‘‘हाँ, मुझे भरोसा है कि हम न केवल इस ग्रुप में चुनौती दे सकते हैं बल्कि जीत भी सकते हैं। मुझे लगता है कि हमने दिखाया है कि हमारे पास क्षमता और कौशल है। मुझे लगता है कि अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो हम किसी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसा करके दिखाया है। हमने एशिया कप में ऐसा करके दिखाया। टीम के अंदर आत्मविश्वास बढ़ रहा है।’’
सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘हमें एक बार फिर एकजुट होकर अगले मैच के लिए तैयार होने की जरुरत है। हों जिससे हम अच्छी वापसी कर सकें।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने छह विकेट पर 157 रन बनाए थे पर मार्कस स्टोइनिस ने आक्रामक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘हमें स्टोइनिस को श्रेय देना होगा। वह जिस तरह से आया और खेला, वह असाधारण था। उसने दिखाया कि उसके पास कितनी ताकत है और जाहिर तौर पर उसने हमारे लिए चीजें मुश्किल कर दीं। हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया रन रेट बेहतर करने लिए हमारे खिलाफ सब कुछ झोंक देगा लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया इसलिए उसे श्रेय जाता है।’’ वहीं टीम को अपने चोटिल खिलाड़ियों के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा है।