Sun, Apr 28, 2024
image
पैट कमिंस के हाथों में होगी कमान /23 Feb 2023 11:32 AM/    463 views

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का चयन

राहुल शर्मा
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मजबूत स्क्वाड का चयन किया है। इस साल भारत में 50 ओवर विश्व कप होना है, जिसको ध्यान में रखते हुए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की वापसी हो रही है। मैक्सवेल के पैर में चोट लगी थी, जिसके लंबे समय बाद वो वापसी कर रहे हैं। वहीं मार्श ने एड़ी की सर्जरी कराई थी। उनकी भी लंबे समय बाद वापसी हो रही है।
 
पैट कमिंस के हाथों में होगी कमान
पैट कमिंस के हाथों में ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कमान होगी। वनडे सीरीज के लिए कंगारू टीम में डेविड वॉर्नर और एश्टन आगर भी लौट आएंगे। वॉर्नर एल्बो फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौट गए हैं और वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वहीं एश्टन आगर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला और वो स्वदेश लौट गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्क्वाड
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मजबूत स्क्वाड का चयन किया है। टीम में बल्लेबाजी का दारोमदार वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी पर होगी। ऑलराउंडर के रूप में टीम के पास कप्तान पैट कमिंस सहित मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस है। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन और शॉब एबट के कंधों पर होगी। स्पिन विभाग का दारोमदार एडम जंपा और एश्टन आगर पर होगा।
 
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व निर्णायक वनडे मैच 22 मार्च को चेन्घ्नई में खेला जाएगा। तीनों वनडे मैच डे/नाइट होंगे, जिसका लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से होगा।
 
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस प्रकार है
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबट, एश्टन आगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्घ्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

Leave a Comment