Sun, Apr 28, 2024
image
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने तीसरी तिमाही में 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स गंवाए /12 Aug 2023 01:37 PM/    407 views

जियो के उतरने के बाद कुछ टेलीकॉम कंपनियां बंद हुईं तो कुछ ने लिया मर्जर का सहारा

पवन शर्मा
नई दिल्ली । मुंकेश अंबानी की कंपनी जियो ने लाइव स्ट्रीमिंग सेक्टर में उतरने के बाद से खलबली मचा दी। जियो सिनेमा  के आने के बाद से बाकियों की मुश्किल बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा नुकसान तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार को हुआ है। जियो सिनेमा के आने के बाद भारत के टॉप लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार को सब्सक्राइबर्स का भारी नुकसान हुआ है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने तीसरी तिमाही में 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स गंवा दिए। अप्रैल से जून तिमाही के बीच डिज्नी प्लस हॉटस्टार के रेवेन्यू में 20 फीसदी तक की गिरावट आई है। चौनल को 1.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। आईपीएल के कारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार को भारी नुकसान हुआ है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अप्रैल-जून तिमाही में 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स खो दिए हैं। आईपीएल की स्ट्रीमिंग राइट्स नहीं मिलने के चलते उसे बड़ा नुकसान हुआ। जियो सिनेमा के मुकाबले यह कंपनी आईपीएल के स्ट्रीमिंग अधिकारों को अपने पास रखने में नाकाम रही थी। जिसका असर उसके सब्सक्राइबर्स के नंबर पर पड़ा है। जून 2023 तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार के 40.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे, जो कि बीते साल अक्टूबल के मुकाबले 21 मिलियन कम थे।
गौरतलब है कि बीते साल डिज्नी ने भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्टार का अधिग्रहण किया था। इसके बाद कंपनी ने आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल किए। इसके बाद कंपनी ने लाखों ग्राहक जोड़े, लेकिन जैसे ही इस बाजार में मुकेश अंबानी की एंट्री हुई पूरा खेल पलट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो सिनेमा ने पिछले सीजन के आईपीएल के डिजिटल राइट्स हासिल कर किए। मुकेश अंबानी की कंपनी ने 23758 करोड़ रुपये में आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल किए। जिसके बाद से जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.2 करोड़ तक बढ़ गए।

Leave a Comment