Wed, May 31, 2023
Breaking News
image
तीसरी तिमाही में दिग्गज एफएमजीसी /06 Feb 2023 01:58 PM/    59 views

2023 आईटीसी के शेयर में दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद तेजी

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयर में सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर में ये तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है, जिसमें कंपनी का मुनाफा 23.09 प्रतिशत बढ़कर 5,070.09 करोड़ पर पहुंच गया है।
आईटीसी का शेयर 382.50 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद शेयर ने 388.20 के उच्चतम स्तर को छुआ और यह शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर था। खबर लिखे जाने तक, एनएसपी पर कंपनी का शेयर एक प्रतिशत या 3.80 रुपये प्रति शेयर बढ़कर 384.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
 
कंपनी का मुनाफा 5,000 करोड़ के पार
आईटीसी ने शुक्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 5,070.09 करोड़ रुपये रहा था। पिछले साल समान अवधि में अक्टूबर- दिसंबर के बीच कंपनी ने 4,118.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 3.56 प्रतिशत बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो कि पिछली साल में समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये पर थी। इस दौरान कंपनी का खर्च 3.29 प्रतिशत घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये हो गया है, जोकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में 13,207.28 करोड़ रुपये था।
 
डिविडेंड का किया ऐलान 
कंपनी की ओर से नतीजों के समय एक रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है। इसकी एक्स डेट 15 फरवरी रखी गई है।
 
ये शेयर भी हरे निशान में
इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, वोडाफोन आईडिया, अडानी पोर्ट, पेटीएम, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पीटल, कोल इंडिया, एसबीआई, इंडस टावर और टाइटन जैसे शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

  • Hello World! https://szrmam.com?hs=6df87f17763afc9ebe46bc736a46c61b&

    ixsa87

    07 Feb 2023 02:45 PM

Leave a Comment