Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / टीम इंडिया को मुख्य तेज गेंदबाज की कमी खलेगी: अकरम

टीम इंडिया को मुख्य तेज गेंदबाज की कमी खलेगी: अकरम

विश्वकप में मुख्य तेज गेंदबाज की कमी खलेगी

14 Oct 2022 05:37 PM 714 views

टीम इंडिया को मुख्य तेज गेंदबाज की कमी खलेगी: अकरम

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय टीम को इस विश्वकप में मुख्य तेज गेंदबाज की कमी खलेगी। अकरम के अनुसार भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से टीम की गेंदबाजी प्रभावित होना तय है। अकरम ने कहा कि टीम इंडिया को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को रिप्लेसमेंट के तौर पर लाना चाहिए था। अकरम ने कहा,भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार हैं। वह नई बॉल के साथ अच्छे गेंदबाज हैं पर रफ्तार के मामले में नहीं। यदि बॉल स्विंग नहीं करेगी, तो उन्हें परेशानी होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि भुवनेश्वर  अच्छे गेंदबाज हैं पर ऑस्ट्रेलिया में रफ्तार भी अहम रहती है। अकरम ने कहा, श्भारतीय टीम में अच्छे बल्लेबाज है। मगर अब भी उनके पास बुमराह का विकल्प नहीं है। वहीं  पाक टीम का मध्य ऑर्डर बेहद खराब है, जिसकी वजह से उसे परेशानी होती है। वहीं अगर मध्य ऑर्डर ठीक हो जाए, तो पाक  के पास अच्छे गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज हैं। यदि वे मिडिल ऑर्डर को ठीक कर लें, तो उनके पास जीत का अच्छा अवसर है। उमरान मलिक को लेकर अकरम ने कहा, उसमें काफी रफ्तार है। वह आयरलैंड दौरे पर गया था, जहां काफी महंगा साबित हुआ था, मगर टी20 फॉर्मेट में ऐसा होता है. टीम मैनेजमेंट को उसके साथ बने रहना होगा। यदि मैं टीम इंडिया के थिंक टैंक में होता, तो उसे हमेशा टीम के साथ बनाए रखता। टी20 फॉर्मेट में अनुभव महत्व रखता है। बता दें कि उमरान में लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत है।