Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / हैली बीबर का जबर्दस्त है बोल्ड लुक

हैली बीबर का जबर्दस्त है बोल्ड लुक

आखिरी बार टीवी सीरीज डेव में देखा गया था

22 Dec 2023 11:23 AM 173 views

हैली बीबर का जबर्दस्त है बोल्ड लुक

एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, ये तस्वीरें उस समय क्लिक की गईं जब हैली वेस्ट हॉलीवुड में बोट्टेगा वेनेटा में क्रिसमस की शापिंग के लिए निकलीं थीं। इन तस्वीरों में हैली का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो हैली लाइट ब्राउन स्वैटर और ब्लैक मिनी स्कर्ट में हॉट लग रही हैं। मिनी स्कर्ट में हैली अपनी टोन्ड लेग्स फ्लान्ट कर रही हैं। हैली ने ब्लैक कैप, शेड्स से अपने लुक को पूरा किया । फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो हैली बीबर को आखिरी बार टीवी सीरीज डेव में देखा गया था, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। बता दें कि हॉलीवुड मॉडल एंड एक्ट्रेस हैली बीबर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के चलते चर्चा में रहते हैं।  वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।