Sat, Apr 27, 2024
image
हथियार वार्ता को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात /05 Sep 2023 11:19 AM/    460 views

इस महीने रूस की यात्रा कर सकते हैं किम जोंग उन

उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने की थी हाल ही में रूस की यात्रा
वाशिंगटन। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन इस महीने रूस की यात्रा कर सकते हैं। इस बात की जानकारी सीएनएन ने अमेरिकी सरकार का हवाला देते हुए बताया है। जानकारी के मुताबिक, हथियारों की बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए किम जोंग, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नेता-स्तरीय राजनयिक बातचीतश् करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने दावा किया है कि अमेरिका के पास जानकारी है कि उत्तर कोरियाई नेता हथियार समझौता वार्ता पर बात को आगे बढ़ाएंगे। वॉटसन ने कहा, हमारे पास जानकारी है कि किम जोंग-उन को नेता स्तर की राजनयिक में इस समझौते को जारी रखेंगे। हालांकि, इस बात को लेकर प्रवक्ता वॉटसन ने दावा नहीं किया है कि आखिर दोनों नेताओं के बीच कब और कहां मुलाकात होगी। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने हाल ही में उत्तर कोरिया की यात्रा की थी, जिस दौरान प्योंगयांग को रूस को युद्धक सामग्री, मिसाइल और गोला-बारूद बेचने के लिए मनाने की कोशिश भी की थी।
अमेरिका ने उत्तर कोरिया से वार्ता बंद करने का आग्रह भी किया है। वॉटसन ने कहा, ष्हम डीपीआरके से आग्रह करते हैं कि वह रूस के साथ अपनी हथियार वार्ता बंद कर दे और प्योंगयांग द्वारा की गई सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं का पालन करें। रूस को हथियार न तो मुहैया कराएं और न ही बेचें। अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेतावनी भी दी है कि अगर उसने रूस को हथियार दिए तो, उसे कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले व्हाइट हाउस की ओर से दावा किया गया था कि रूस और उत्तर कोरिया संभावित हथियार सौदे के संबंध में अपनी बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं, जो रूस को तोपखाने के साथ कई विभिन्न महत्वपूर्ण गोला-बारूद देगा। स्थानीय मीडिया सीएनएन ने हाल ही में जारी अमेरिकी खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि क्रेमलिन, यूक्रेन पर अपने आक्रमण के लिए अधिक आपूर्ति हासिल करने के लिए बेताब है। उत्तर कोरिया के सार्वजनिक इनकार के बावजूद संभावित सौदे की खबर सामने आई है। इस खुफिया जानकारी को सार्वजनिक करके अमेरिका ने उत्तर कोरिया को बताना चाहता है कि अमेरिका इन प्रयासों पर बारीकी से नजर रख रहा है।

Leave a Comment