मुम्बई । अगले माह 7 अक्टूबर 2022 से प्रो कबड्डी लीग का नौवां सत्र शरू हो रहा है। इस सत्र का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार टीमों में भी कई बदलाव दिखेंगे। पिछले सत्र में बेंगलुरु बुल्स की तरफ से खेलने वाले पवन सहरावत इस बार तमिल थलाइवाज़ की तरफ से खेलेंगे। टीम ने पवन सहरावत को रिकॉर्ड 2.26 करोड़ में खरीदा है। इस प्रकार सहरावत प्रो कब्बडी लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं। साथ ही वह सत्र 9 में 2 करोड़ से अधिक की कीमत पर बिकने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। सहरावत के अलावा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं विकास खंडोला हैं जिन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा है। उसके बाद गुमान सिंह को मुंबा ने 1.22 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद प्रदीप नरवाल का नाम आता है। नरवाल को यूपी योद्धा ने 90 लाख रुपये में खरीदा है। वहीं सचिन को पटना पाइरेट्स ने 81 लाख रुपए में खरीदा है। कब्बडी लीग आने से इस खेल के खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिलने लगी है।