Sun, Apr 28, 2024
image
जल्दी ही बड़े पर्दे पर आने की तैयारी, कैटरीना और आलिया को पीछे छोड़ने की कोशिश /04 Aug 2023 12:04 PM/    94 views

फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने सीमा हैदर को मिला ऑफर

मुंबई  । सीमा हैदर को फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर आने शुरु हो गए हैं। जल्दी ही वह एक फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाली है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को अब तक समाचार चौनलों पर साक्षात्कार देते हुए देखा होगा। उसके वीडियो या रील में डांस या अभिनय करते भी जरुर देखा होगा लेकिन अब सीमा हैदर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आयेगी। जानकरी के अनुसार एक स्थानीय फिल्म निर्माता ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया है। इस ऑडिशन को देने के बाद सीमा हैदर के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी। उसे लग रहा है कि वह जल्द ही कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट से भी बड़ी अभिनेत्री बन जायेगी और पूरे बॉलीवुड में छा जायेगी। फिल्म निर्माता और यूपी नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी अपनी टीम के साथ सीमा हैदर और सचिन से मिलने के लिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित उनके घर पहुँचे थे। जहां उन्होंने सीमा और सचिन से लंबी बातचीत भी की। हालांकि सीमा और सचिन ने अभी तक फिल्म में काम करने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह फिल्म में काम करेंगे क्योंकि दोनों को पैसों की सख्त जरूरत भी है। बताया जा रहा है कि फिल्म निर्माता को सीमा ने कहा है कि वह जांच एजेंसियों से क्लीन चिट मिलते ही इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगी। मुलाकात के दौरान फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भरत सिंह ने सीमा का ऑडिशन लिया और उसे कुछ डॉयलॉग बोलने के लिये दिये। निर्माता अमित जानी ने कहा है कि सीमा उनकी फिल्म ए टेलर मर्डर स्टोरी में भारतीय एजेंसी रॉ के एजेंट का किरदार निभाएंगी। गौरतलब है कि सीमा और सचिन के आर्थिक दिक्कतों में होने की खबरें वायरल होने के बाद इन दोनों को नौकरियों के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। कुछ लोग इस परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश भी कर रहे हैं। एक कंपनी ने तो पत्र भेजकर सीमा और सचिन को नौकरी के लिए गुजरात आने का प्रस्ताव भी दिया है। बताया जा रहा है कि यह प्रस्ताव गुजरात के एक बड़े उद्योगपति ने भेजा है। इस प्रस्ताव के बारे में हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि किसी ने मजाक के इरादे से भेजा है। इस प्रस्ताव में सीमा और सचिन को 50-50 हजार रुपए की तनख्वाह देने की बात कही गयी है। इस बीच, पुलिस ने ऐसे किसी पत्र मिलने की जानकारी होने से इंकार किया है।

Leave a Comment