Sun, Apr 28, 2024
image
इस कार में होंगे फीचर्स, माइलेज भी बढ़ेगा /16 Feb 2023 12:28 PM/    418 views

नई होंडा सिटी जल्द होगी लांच

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय बाजार में होंडा कार्स इंडिया इस साल की पहली कार लॉन्च करने जा रही है। होंडा अपनी इस बेस्ट सेलिंग कार को नए डिजाइन अपडेट के साथ-साथ कुछ नए फीचर्स और नए वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगी । यह कार इंडिया काफी पॉपुलर सेडान कार होंडा सिटा फेसलिफ्ट वर्जन होगा। यहां 2023 होंडा सिटी मॉडल में मिलने वाली सभी जरूरी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
फिफ्थ जनरेशन होंडा सिटी को भारत में 2020 जुलाई में लॉन्च किया गया था। अब आ रहे नए मॉडल में नया फ्रंट और रियर डिजाइन किया हुआ बंपर देखने को मिल सकता है। साथ-साथ नए एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। अंदर की तरफ कार में नई स्पोर्टी दिखने वाली वेटिंलाइज्ड सीट और वायरलेस के साथ-साथ कई लग्जरी मॉडर्न फीचर्स देखने को भी मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी सिटी के वेरिएंट में कुछ बदलाव कर सकती हैं। होंडा अब इसके कुछ और मॉडलों में हाइब्रिड सिस्टम जोड़ सकती है।होंडा सिटी के नए मॉडल में मैकेनिकली कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अब इसका डीजल मॉडल नहीं उतारा जाएगा। नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 
इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा। इसमें एक 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन भी मिलेगा, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जुड़ा हुआ होगा। इसका पावर आउटपुट और माइलेज नॉर्मल पेट्रोल इंजन से थोड़ा ज्यादा होगा। होंडा सिटी का नया मॉडल अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक तारीख का खुलासा नहीं किया है। वर्तमान में होंडा सिटी के पेट्रोल मॉडल की कीमत 11.87 लाख रुपये से लेकर 15.62 लाख रुपये के बीच है, जबकि हाइब्रिड मॉडल की कीमत 19.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है।  इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए फीचर्स के साथ रही होंडा सिटी की कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है। बता दें कि  2023 होंडा सिटी का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस, हुंडई वर्ना और मारुति सुजुकी सियाज से है। यह भारत में बेहद पॉपुलर कार है। इसे सबसे सस्ती प्रीमियम लग्जरी कार के तौर पर भी जाना जाता है। 

Leave a Comment