सुनील शर्मा
दुबई । भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चौम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) के फाइनल में पहुंच गयी हैं। डब्लयूटीसी फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रहने के साथ ही फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच गयी। इस मैच में कीवी टीम ने श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम अब खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंदौर टेस्ट में मिली जीत के साथ ही फाइनल में जगह बनायी थी। भारतीय टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे साल 2019-2021 आईसीसी विश्व चौंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 18 मुकाबले खेले थे। इसमें उसे 11 जीत और 3 में हार मिली। इसमें बॉर्डर गावस्कर सीरीज की दो हार भी शामिल हैं।