Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / युवा खिलाड़ियों को अच्छा इंसान बनाना भी मेरा लक्ष्य - पोंटिंग

युवा खिलाड़ियों को अच्छा इंसान बनाना भी मेरा लक्ष्य - पोंटिंग

निजी जिंदगी मे अनुशासन जरूरी

25 Mar 2023 01:04 PM 972 views

युवा खिलाड़ियों को अच्छा इंसान बनाना भी मेरा लक्ष्य - पोंटिंग

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग रिकी पोंटिंग ने कहा है कि है उनका लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान युवा खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेटर बनाने के साथ अच्छा इंसान बनाना भी रहेगा। पोंटिंग ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘आप जितना अच्छा इंसान होंगे आपको उतना बेहतर खिलाड़ी बनने में आसानी होगी। अगर आपकी निजी जिंदगी ही अनुशासित नहीं है तो आपके लिए मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बनना कठिन होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पोंटिंग के अनुसार आईपीएल में एक अच्छी पारी खेलने से युवा खिलाड़ियों का ध्यान लक्ष्य से दूर भी हो सकता है। 
पोंटिंग ने कहा, ‘यह हमारे देश से काफी अलग क्योंकि आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है जो हो सकता है कि उसके लिए तैयार भी नहीं हों।  मेरे कहने का मतलब है भले ही वे क्रिकेट के लिए तैयार हों पर उससे जुड़ी अन्य चीजों (अचानक मिले पैसे और लोकप्रियता) के लिए तैयार न हों। जब मैं अपने करियर पर गौर करता हूं तो मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा, ‘अंतर सिर्फ इतना था कि मेरे पर लोगों का इतना ध्यान नहीं था जितना कि भारत के युवा खिलाड़ियों पर रहता है। इनमें से कई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल वास्तविक दुनिया नहीं है और यहां कई अन्य चीजें भी होती हैं। मेरा काम उन्हें सही राह दिखाना रहेगा।