Sat, Apr 27, 2024
image
पांव में क्रैम के कारण गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा /17 Nov 2023 11:16 AM/    1088 views

कोहली की रनों की भूख मुझे प्रेरित करती: गिल

सुनील शर्मा
मुंबई । भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रनों की भूख और समर्पण उन्हें प्रेरित करती है और जब वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर होते हैं, तब उससे काफी कुछ सीखते हैं। कोहली के रिकॉर्ड 50वें शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।  कोहली जब रिकॉर्डतोड़ पारी खेल रहे थे, तब गिल ड्रेसिंग रूम में बैठकर कोहली को देख रहे थे। पांव में क्रैम के कारण गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उन्होंने 80 रन बनाए। गिल ने कहा, ‘जब भी वह मैदान पर उतरते हैं, तब कुछ विशेष करते हैं तथा पिछले 10-15 साल से वह निरंतर ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह उनके कौशल से जुड़ी चीज नहीं है, बल्कि यह उनकी रनों की भूख और जज्बे से जुड़ी है जो मुझे प्रेरित करती है। वह लंबे समय से निरंतर ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में मुझे प्रेरित करती है। गिल ने कहा कि कोहली और उनकी बल्लेबाजी में कुछ समानता भी है। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो क्रीज पर हम परिस्थिति के संबंध में और उसमें कैसे खेल आगे बढ़ाना है, को लेकर बात करते हैं। मुझे लगता है कि उनकी और मेरी शैली में कुछ समानता है क्योंकि हम दोनों ही स्कोर बोर्ड को चलायमान रखना पसंद करते हैं। गिल ने इसके साथ ही कहा कि जब वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। 

Leave a Comment