सुनील शर्मा
मुम्बई । भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा। इस स्पिनर ने टेस्ट में 450 से अधिक विकेट लिए हैं और लंबे प्रारुप में वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। नाथन भारत के खिलाफ भी सबसे अधिक सफल रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत पहुंची है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में 9 फरवरी से शुरु होगा। यहां की पिच स्पिनरों से अनुकूल मानी जाती है और ऐसे में लायन अपनी फिरकी में गेंदबाजों को उलझाना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ टेस्ट में लायन ने सबसे अधिक 94 विकेट लिए हैं। वह 100 विकेट से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। उनका लक्ष्य यह विकेट हासिल कर ऐसा करने वाले पहले कंगारू गेंदबाज बनने का अवसर है। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट खेले हैं। इमसें 7 बार 5 और एक बार 10 विकेट लिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली 53 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। लायन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ अच्छा कहा जा सकता है। 50 रन देकर 8 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। लायन के ओवरऑल टेस्ट के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 115 टेस्ट में 32 की औसत से 460 विकेट ले लिए हैं। इसमें 21 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लिए हैं।