Sun, Apr 28, 2024
image
सभी मामले 4 से 6 साल तक पुराने हो सकते हैं /25 Jul 2023 12:53 PM/    698 views

इनकम टैक्स विभाग ने एक लाख टैक्सपेयर्स को भेजे नोटिस- वित्त मंत्री

पवन शर्मा
नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने एक लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आईटीआर दाखिल न करने और गलत इनकम की जानकारी देने के कारण जारी किया गया है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि इन नोटिस को उन टैक्सपेयर्स को भेजा गया है जिनकी इनकम 50 लाख से अधिक है। ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक सभी बकाया टैक्स को क्लियर कर लिया जाएगा। उनके मुताबिक आईटी डिपार्टमेंट इन नोटिस को सुलझाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही पिछले कुछ सालों में इनकम टैक्स की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन इससे इनकम टैक्स कलेक्शन में इजाफा जरूर हुआ है। देश के आयकर दिवस के अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। गौरतलब है कि आयकर विभाग द्वारा टैक्सपेयर्स को कुल दो कैटेगरी नोटिस भेजा है। पहले वह लोग है जिन्होंने इनकम छुपाकर कम टैक्स भरा है और दूसरे लोग वह जिन्होंने टैक्स की देनदारी होते हुए भी आईटीआर फाइल नहीं किया है। बता दें कि ज्यादातर मामले उन लोगों के हैं जिसकी कमाई 50 लाख रुपए सालाना से अधिक है। 
 

Leave a Comment