राहुल शर्मा
नई दिल्ली। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर बवाल मचा हुआ है। इस मामले पर अब भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर तंज कसा है। उनका मानना है कि कप्तान बेन स्टोक्स ने सही कहा था कि ये स्टंपिंग खेल भावना के विपरीत है। उन्होंने स्टोक्स के बयान का समर्थन करते हुए एक बयान दिया है। आइए जानते हैं कप्तान ऋषि सुनक ने क्या कहा? इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 43 रन से जीत हासिल हुई। इस टेस्ट में सबसे ज्यादा विवादों में जॉनी बेयरस्टो का रन आउट रहा, जिसने हर जगह सुर्खियां बटोरी हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के स्पोक्सपर्सन ने एक मीडिया ब्रीफ में कहा, प्रधानमंत्री सुनक इस मसले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बात से सहमत हैं। स्टोक्स ने आगे कहा कि इस तरह का रन आउट खेल भावना के विरुद्ध है। हम ऑस्ट्रेलिया की तरह मैच नहीं जीतना चाहते हैं।
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करने आए थे। इस दौरान उनके सामने क्रीज पर मौजूद थे जॉनी बेयरस्टो जिन्होंने इस ओवर की तीसरी बाउंसर गेंद पर कोई शॉट नहीं खेला। बाउंसर गेंद पर वह नीचे झुककर खुद का बचाव करते हुए नजर आए। इसके बाद वह गेंद को छोड़ अपने साथी खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए जैसे ही क्रीज से आगे बढ़े तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद इस तरह से स्टंपिंग करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है