राहुल शर्मा
नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका में टोयोटा ने अपनी एक नई एमपीवी टोयोटा रुमियन को लॉन्च किया है। ये एमपीवी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च की गई काफी चर्चा में है। टोयोटा रुमियन भारत में बेची जा रही मारुति अर्टिगा एमपीवी का रिबैज्ड वर्जन है जिसे इस साल के अंत में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि टोयोटा भारत में मारुति से रिबैज्ड की गई कई कारों को बेचती है। इसमें टोयोटा ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर हाईराइडर, इनोवा हाईक्रॉस जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि रुमियन को कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ पेश किया है। कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल का डिजाइन इनोवा हाईक्रॉस के जैसा दिया है, जिससे एमपीवी का फ्रंट लुक नया लग रहा है। टोयोटा रुमियन का साइड और रियर डिजाइन मारुति अर्टिगा से पूरी तरह प्रेरित है। इंटरनेशनल मार्केट में टोयोटा रुमियन को मारुति अर्टिगा के समान पॉवरट्रेन में लाया गया है जो कि 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 104 पीएस पॉवर और 138 एनएम टॉर्क का जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। भारत में लॉन्च होने वाले रुमियन एमपीवी में भी कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, इसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक के बजाय 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिल सकता है। इंडियन मॉडल में भी यही फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 8-इंच के जगह 9-इंच की स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। रुमियन एमपीवी एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ आता है।