सुनील शर्मा
बेंगलुरू । बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अगले साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले 2 मैचों के लिए कर्नाटक टीम की कप्तानी सौंपी गयी है। वहीं टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निकिन जोस को मिली है। वहीं केएल राहुल रणनी में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें अगले साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं। मयंक ने 2022-23 घरेलू सत्र में नौ मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 990 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी हैं। कर्नाटक की टीम को पंजाब के खिलाफ हुबली में 5 से 8 जनवरी तक पहला जबकि अहमदाबाद में 12 से 15 जनवरी के बीच गुजरात से दूसरा मैच खेलना है।
टीम इस प्रकार है - मयंक अग्रवाल (कप्तान), रविकुमार समर्थ, देवदत्त पड्डिकल, निकिन जोस, मनीष पांडे, शुभांग हेगडे, शरत श्रीनिवास, विशाख विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्वत कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सतेरी, डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेडारे, एसी रोहित कुमार।