Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती - सानिया

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती - सानिया

सानिया और मलिक की शादी साल 2010 में हुई थी और दोनो के एक बेटा है

17 Jan 2024 04:52 PM 112 views

जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती - सानिया

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । देश की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक की खबरों के बीच ही कहा है कि जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती। इन दोनो के बीच पिछले कुछ समय से अलगाव की खबरें आती रही हैं पर दोनो में से किसी ने भी अभी तक इस बारे में खुलकर नहीं कहा है। हाल में जब सानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शोएब मलिक की सभी तस्वीरें हटा दी थी तब इन बातों को बल मिला था कि अब दोनो अलग हो गये हैं। वहीं अब सानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी और तलाक से जुड़ी एक स्टोरी जारी की है। सानिया ने इसमें कहा कि शादी और तलाक के फैसले कठिन होते हैं। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए यह भी संदेश दिया है कि जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती है। तलाक की खबरों पर सानिया ने कभी खुलकर बात नहीं की है पर इस पोस्ट के जरिए ऐसा लगता है कि दोनों के बीच अब रिश्ता टूट गया है। वहीं तलाक की खबरों पर मलिक ने पहले कहा था कि लोगों को समझना होगा कि हम दो अलग देशों से संबंध रखते हैं और हमारी अपनी-अपनी प्रतिद्धताएं है। इसलिए एकदम से इस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है।