चंडीगढ़ । पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल सत्र को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपनी टीम में सहायक कोच बनाया है। हैडिन को टीम में फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाजी कोच के तौर पर रखा गया है। किंग्स ने हाल ही में कई बड़े बदलाव किये हैं। फ्रेंचाइजी ने इससे पहले अनिल कुंबले की जगह ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच बनाया था। इसके अलावा शिखर धवन को कप्तानी दी गयी है। इन बदलावों में बेलिस की अहम भूमिका रही है। फ्रेंचाइजी की ओर से कहा गया कि बोर्ड और मुख्य कोच ने महसूस किया है कि यह दिशा और नेतृत्व में बदलाव का समय है। यह महसूस किया गया कि धवन आने वाले सत्र में टीम का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं। हमें पूरा भरोसा है कि उनके और ट्रेवर के नेतृत्व में टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।श् फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की।