यह 25 दिसंबर तक चलेगी /23 Dec 2022 02:05 PM/ 41 views
एयर लाइन इंडिगो से 2023 रुपए में कर सकते हैं यात्रा
सुनील शर्मा
नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो तीन दिन की विंटर सेल लेकर आई है। इस सेल में आप सिर्फ 2023 रुपए से हवाई टिकट खरीद सकते हैं। छुट्टियों का सीजन आते ही भारत की इस बजट एयरलाइन ने घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह की उड़ानों के लिए सेल की घोषणा कर दी है। एयरलाइन की यह सेल शुक्रवार 23 दिसंबर से शुरू हो गई है। यह 25 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में आप 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट खरीद सकते हैं। इंडिगो की इस विंटर सेल में घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह की उड़ानों के लिए टिकट खरीदे जा सकते हैं। घरेलू उड़ानों के लिए सिर्फ 2023 रुपए से टिकटों की शुरुआत हो रही है।