वॉशिंगटन (ईएमएस)। रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप के नाक की सर्जरी हुई है। इस सर्जरी कारण अब हालेप इस साल के अंत तक खेल से दर रहेगी। हालेप को सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए ही उसकी यह सर्जरी करायी गयी है। इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपने सर्जरी के सफल होने की जानकारी दी है। इस रोमानियाई स्टार ने कहा, ’ मैं कुछ समय से नाक की समस्याओं से जूझ रही थी। गर्मियों के दौरान मेरी स्थिति और खराब हो गई थी। इस समस्या ने मेरे लिए सांस लेना कठिन बना दिया। रात में मुझे और भी दिक्कतें आने लगीं। ऐसे में समस्या को हल करने का एकमात्र तरीका सर्जरी ही था।’
हालेप ने कहा, ’मेरा 2022 का सत्र समाप्त हो गया है। यह मेरे लिए एक शानदार वर्ष रहा है। अब 2023 में कोर्ट पर मुलाकात होगी। मुझे लगता है अभी भी टेनिस कोर्ट पर मैं बहुत कुछ कर सकती हूं और मेरा वही लक्ष्य हैं। वैसे 30 साल की हालेप ने स्वीकार किया कि वह फरवरी में खेल से संन्यास लेने के बारे में सोच रही थीं। गौरतलब है कि विश्व की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी सिमोना हालेप की इससे पहले भी सर्जरी हुई थी। साल 2009 में हालेप ने ब्रेस्ट रिडक्शन सर्जरी कराई थी।