Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / वेदांता मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण करेगी

वेदांता मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण करेगी

अधिग्रहण के अगले वित्त वर्ष में पूरे होने की संभावना है

19 Jan 2023 01:45 PM 336 views

 वेदांता मीनाक्षी एनर्जी का अधिग्रहण करेगी

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । अनिल अग्रवाल प्रवर्तित कंपनी वेदांता दिवालिया हो चुकी ताप विद्युत कंपनी मीनाक्षी एनर्जी का दिवाला प्रक्रिया के तहत 1440 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी। दूसरी तिमाही में वेदांता का लाभ 60 फीसदी से अधिक घटा इस वजह से हुई बड़ी गिरावट दूसरी तिमाही में वेदांता का लाभ 60 फीसदी से अधिक घटा इस वजह से हुई बड़ी गिरावट कंपनी ने शेयर बाजार को बताया  कि  कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड की बोली लगाने के बाद वेदांता लिमिटेड को 18 जनवरी 2023 को सफल बोलीकर्ता घोषित कर दिया गया है जिसके बाद वेदांता के निदेशक मंडल ने मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। अधिग्रहण के अगले वित्त वर्ष में पूरे होने की संभावना है। मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में स्थित 1000 मेगावॉट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र है। अधिग्रहण की कीमत पर वेदांता ने कहा कि अनुमानित राशि 1440 करोड़ रुपये है जिसमें से 312 करोड़ रुपए अग्रिम रूप से जमा कराए जाएंगे जबकि 1128 करोड़ रुपए का भुगतान पांच वर्षों के अंदर पांच समान किस्तों में किया जाएगा।