सुनील शर्मा
नई दिल्ली । सहारा इंडिया कंपनी और उसके प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बीते दिनों सेबी ने सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और उसके मुखिया सुब्रत रॉय को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर 6.48 करोड़ रुपए जमा करवाने का आदेश दिया तो अब राजस्थान के अजमेर में कंपनी और कंपनी के मालिक सघ्हित 22 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सहारा कंपनी की सीनियर मोटीवेटर आरती अग्रवाल राय ने अजमेर के विजय नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है। आरती ने सहारा कंपनी कंपनी के मालिक सुब्रत रॉय सहारा उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय समेत 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में आरती ने कहा है कि वो कंपनी के सीनियर मोटिवेटर के तौर पर कार्यरत थी। उनके माध्यम से कई लोगों ने सहारा की योजनाओं में निवेश किया। उनके परिवार के लोगों ने भी इस स्कीम में इंवेस्ट किया। उनका पैसा अब फंस गया है। कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा तो लोग मुझे धमका रहे हैं। मेरे घर आकर ये निवेशक मुझे पैसे वापस करने के लिए दवाब डाल रहे हैं। मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिल रही है। मेरे साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कंपनी के कारण मैं और मेरा परिवार डर के साथ जी रहा है। एफआईआर में कंपनी ने सहारा इंडिया और कंपनी के मालिक समेत 22 लोगों पर 13 धाराओं में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरती ने सहारा पर ढाई करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करवाते हुए सुब्रत राय सहित 22 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित 13 धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस अघ्धिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।