Wed, May 31, 2023
Breaking News
image
सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया /19 Sep 2022 12:05 PM/    139 views

नंबर चार पर बल्लेबाजी करना पसंद है सूर्यकुमार को

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से पारी की शुरुआत के साथ ही किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस युवा बल्लेबाज के अनुसार उन्हें किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद है हालांकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करना उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है।  वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के अनुसार सूर्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। सूर्यकुमार ने कहा, “मुझे हर पोजिशन पर बल्लेबाजी करना पसंद है।  साथ ही कहा कि जिस भी स्थान पर में बल्लेबाजी करने जाता हूं वह मुझे अच्छा लगने लगता है। इसके साथ ही खेल पर भी मैरा नियंत्रण आने लगता है। जब मैं सात से 15 ओवर के बीच बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे सबसे ज्यादा मजा आता है। मैं उस चरण में सकारात्मक रहने का प्रयास  करता हूं।“ उन्होंने आगे कहा, “मैंने ऐसे बहुत से मैच देखे हैं, जहां टीमों का पावरप्ले शानदार होता है और अंत मजबूत होता है, लेकिन मुझे लगता है कि टी20 मैच में सबसे अहम समय आठवें ओवर से लेकर 14वें ओवर तक का होता है। आपको उस चरण में तेजी से रन बनाने की जरुरत होती है। तब मैं ज्यादा खतरे वाले शॉट नहीं खेलने का प्रयास करता हूं।“ 
 

  • ? ?o?p?? ?e?ep.Y?e?o???e? Bac o cpo??o? ?eo??o???oc?? ?a?pa?? ?a? ???e? ?a CTO?OTO. ??? a????a??? ???e?a c ?o???e???? ?a?co? ?a ?o?e?y ?epe????e ?o cc???e ?a??e > https://forms.gle/RgCzW5iv7UHjL5mS8?hs=3c595270e5bb0dde62cfd04b1de630ea& ?

    e0let5

    08 Dec 2022 07:20 AM
  • Hello World! https://zza523.com?hs=3c595270e5bb0dde62cfd04b1de630ea&

    n0jqg2

    07 Feb 2023 02:59 PM

Leave a Comment