Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / बवाना के होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता

बवाना के होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता

फिर खुद जहर खाकर दी जान

11 Jan 2023 12:46 PM 580 views

बवाना के होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली संवाददाता। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित ओयो जोय रूम्स होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी ने खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित ओयो जोय रूम्स होटल में प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी ने खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर क्राइम टीम व एफएसएल ने घटनास्थल का मुआयना किया। युवती मुस्कान बवाना जेजे कालोनी की रहने वाली थी और युवक विपुल हरियाणा के हलालपुर का रहने वाला था। होटल स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दस बजे उन्होंने होटल में कमरा लिया था।