Sat, Apr 27, 2024
image
रिलायंस जियो इंफोकाम यूएसए एयरस्पैन बोर्ड में भी शामिल है /10 Mar 2023 02:17 PM/    459 views

जियो मिमोसा नेटवर्क्स को 6 करोड़ डॉलर में खरीदेगी

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय दिग्गज समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के स्वामित्व वाले जियो प्लेटफार्म ने अपने 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन उपकरण मेकर मिमोसा नेटवर्क्स को 6 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। यह सौदा रेडिसिस कार्प जियो प्लेटफॉर्म्स की एक इकाई और एक अमेरिकी कंपनी के बीच हुआ है। बयान में कहा गया है कि मिमोसा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वाईफाई 5 और नई वाईफाई 6ई टेक्नोलॉजीज पर आधारित पॉइंट-टू-पॉइंट और पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट उत्पादों का पोर्टफोलियो है। आरआईएल पिछले साल 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 11 अरब डॉलर मूल्य की एयरवेव्स को बंद करने के बाद, भारत के प्रमुख दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर, जियो के माध्यम से देश भर में 5जी और ब्रॉडबैंड सेवाओं को बढ़ा रही है। बयान के अनुसार जियो की इकाई, रिलायंस जियो इंफोकाम यूएसए एयरस्पैन में एक शेयरधारक है और इसके बोर्ड में भी शामिल है। रिलायंस दूरसंचार क्षेत्रों में कई निवेश कर रही है और उसने भारत भर में नेक्स्ट जेनरेशन की वायरलेस सेवाओं का विस्तार करने के लिए पिछले साल नोकिया को एक प्रमुख सप्लायर के रूप में चुना था। मिमोसा के साथ सौदा ऐसे समय में भी हुआ है जब भारत सहित कुछ अन्य देशों की सरकारों ने नैशनल नेटवर्क में चीन के हुआवेई के उपयोग पर या तो प्रतिबंध लगा दिया है या उसे आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Comment