नई दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की विकास समिति ने कहा है कि देश के सभी राज्य संघों को सालाना 24 लाख रुपये का वार्षिक अनुदान दिया जाना चाहिये। अभिजीत पॉल ने अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एआईएफएफ की ओर से कहा गया कि राज्य संघ इस पैसे का उपयोग महिला और पुरुष फुटबॉल लीग को बेहतर बनाने के साथ ही खेल ढ़ांचे को बनाने के लिए करें। समिति ने इसके साथ ही कहा कि आईएफएफ प्रत्येक राज्य संघ को अपने संबंधित प्रशासन प्रमुखों और तकनीकी समन्वयकों को नियुक्त करने में भी सहायता दे। समिति ने कहा,‘‘ यदि राज्य संघों ने पहले ही इन पदों पर नियुक्ति कर दी है तो वह इस अनुदान का उपयोग अन्य नियुक्तियों के लिए कर सकते हैं।’’ साथ ही कहा कि अनुदान के वितरण और उसके उपयोग करने की नीति तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।