Sun, Apr 28, 2024
image
2005 में हुआ था पहला आयोजन /04 Jul 2023 11:37 AM/    565 views

22 अक्टूबर को होगा भारत और न्यूजीलैंड का मैच

धर्मशाला। पिछले 18 साल में यह पहला मौका है जब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वनडे विश्व कप जैसे बड़े आयोजन के पांच मैच खेले जाएंगे। इस खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम को आइसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 के पांच मैचों की मेजबानी मिली है। समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्टेडियम वर्ष 2005 में बनकर तैयार हुआ था। स्टेडियम में क्रिकेट के हर प्रारूप के मुकाबले हो चुके हैं लेकिन वनडे विश्व कप का अभी तक एक भी मैच यहां नहीं खेला गया है। तैयारियों के लिहाज से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के लिए पांचों मुकाबले महत्वपूर्ण हैं लेकिन 22 अक्टूबर को प्रस्तावित भारत और न्यूजीलैंड मुकाबला दर्शकों के लिए खास मायने रखता है। विश्व के सबसे सुंदर स्टेडियमों में शामिल है। धर्मशाला स्टेडियम विश्व के चुनिंदा सुंदर क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। 22 साल पूर्व किसी ने सोचा तक नहीं था कि जिस पहाड़ी क्षेत्र में झाड़ियों का साम्राज्य और सीढ़ीनुमा खेत हैं वहां भव्य क्रिकेट स्टेडियम भी बन सकता है। आज स्थिति यह है कि इंटरनेट पर धर्मशाला शहर को सर्च किया जाए तो सबसे पहले धर्मशाला स्टेडियम ही आता है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जब एचपीसीए के अध्यक्ष थे तब वर्ष 2002 में उन्होंने ब्वायज स्कूल धर्मशाला के साथ लगती खाली भूमि पर स्टेडियम बनाने का काम शुरू करवाया। मात्र तीन साल में ही इसे पूरा भी कर लिया। वर्ष 2005 तक स्टेडियम का ग्राउंड और पवेलियन बनकर तैयार हो चुका था। इस दौरान यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) एकादश व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एकादश का मुकाबला खेला गया था।

Leave a Comment