Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / ग्लेन फिलिप्स ने मार्नस लाबुशेन का अविश्वसनीय कैच लपका

ग्लेन फिलिप्स ने मार्नस लाबुशेन का अविश्वसनीय कैच लपका

मैट हेनरी का बेहतरीन प्रदर्शन

09 Mar 2024 02:09 PM 152 views

ग्लेन फिलिप्स ने मार्नस लाबुशेन का अविश्वसनीय कैच लपका

नई दिल्ली। ग्लेन फिलिप्स ने शनिवार को क्राइस्टचर्च में जारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन का अविश्वसनीय कैच लपका। फिलिप्स के इस कैच की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। कीवी फील्डर ने दाएं ओर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका और सभी को सन्न कर दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी पारी का 61वां ओवर कर रहे थे। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर डाली, जिस पर मार्नस लाबुशेन ने कट शॉट खेलकर कुछ रन बटोरने चाहे। वहां मौजूद ग्लेन फिलिप्स ने दाएं ओर हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। मैदान में इस कैच को देखकर हर कोई दंग रह गया। इस कैच का वीडियो कुछ ही पल में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कैच लेने के बाद ग्लेन फिलिप्स बेहद उत्साहित नजर आए और टीम वालों ने जोर-शोर से इस विकेट का जश्न मनाया। मार्नस लाबुशेन 10 रन से अपना शतक चूक गए। वो 147 गेंदों में 12 चौके की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर ऑलआउट हुई।
बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। न्घ्यूजीलैंड की पहली पारी 162 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर सिमटी। इसमें प्रमुख भूमिका कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने निभाई, जिन्होंने 23 ओवर के अपने स्पेल में 4 मेडन सहित 67 रन देकर सात विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त मिली।
94 रन की बढ़त का बोझ लिए उतरी न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। मिचेल स्टार्क ने ओपनर विल यंग (1) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। मगर यहां से मेजबान टीम ने दमदार वापसी की। टॉम लैथम (65’) और केन विलियमसन (51) ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की। पैट कमिंस ने विलियमसन को बोल्घ्ड करके कीवी टीम को दूसरा झटका दिया।
दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में दो विकेट खोकर 134 रन बनाए। लैथम के साथ रचिन रवींद्र (11’) क्रीज पर टिके हुए हैं। मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 40 रन की बढ़त बना ली है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।